Nainital Ka Khooni Siddharth Murder Mystery- Part 1

Report

Cancel

Description

Country of Origin Made in India नैनीताल का ख़ूनी सिद्धार्थ मर्डर मिस्ट्री वह लड़का अपने ही गाढे़ जमे ख़ून में ठंडा पड़ चुका है। उसकी स्कूल ड्रेस को बड़े तरतीब से सिरहाने और लेसदार काले जूतों को उसके सीने पर रखा गया है। इतने चालू रास्ते पर दिन-दहाड़े ख़ून हुआ और किसी ने ख़ूनी की छाया तक नहीं देखी! इसका जवाब खोजती हुई कहानी व्यक्ति-मन और सामाजिक मनोविज्ञान की तमाम तहें खोलती चलती है। अँधेरे में दबे पाँव अपनी तरफ़ बढ़ते ख़ूनी को पहचानते हैं? वह कहीं भी हो सकता है; आपके पीछे, घर के भीतर, बस में बगल की सीट पर या फिर आपके भीतर भी! About Author शेंताल वैन मियलो का जन्म और पालन-पोषण नीदरलैंड के बॉक्सटेल में हुआ। इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह जर्मनी चली आयीं और अब अपने परिवार के साथ जर्मनी के दक्षिण में एक छोटे से गाँव में रहती हैं। इस उपन्यास का प्रकाशन मूलतः डच भाषा में स्टोरीटेल पर हुआ। जब 2017 में स्टोरीटेल पर इसका पहला एपिसोड आया तो यह उस सीजन का सबसे ज्यादा सुना जाने वाला उपन्यास था। बाद में इसका प्रकाशन और भाषाओं में हुआ। Call 7942803563

Location
  • State : Delhi
  • City : New Delhi
  • Area : Bhagat Singh Market
Related Ads

₹ 239

image

Vigyapn User

Verified

Additional Information

Ad Id : 973588

Owner Type : Owner